Bipasa basu biography in hindi

Bipasha Basu Biography in Hindi &#; बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बासु का जन्म एक हिंदू बंगाली परिवार में 7 जनवरी को नई दिल्ली, भारत में हुआ था। इन्होने अपने मॉडलिंग कैरियर की शुरुआत वर्ष में कोलकता से की थी। इनको हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों के लिए भी जाना जाता है, इन्होने अपनी लाइफ में कई हिट फिल्मों में काम किया है। (Bipasha Basu wiki, biography, family, life, husband, boyfriend, height, weight, film & more)

बिपाशा बासु हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलगु और बंगला फिल्मों में भी सक्रिय रही है। वर्ष में अब्बास निर्देशित फिल्म अजनबी से इन्होंने हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था, तब से आज तक यह हिन्दी फिल्मों में काम करती है।

बताया जाता है की मॉडलिंग के समय इनकी मुलाकात अर्जुन रामपाल की पत्नी और मॉडल मेहर जासिया से हुई थी, इन्होंने ने ही बिपाशा को गोदरेज सिंथोल सुपर मॉडल में भाग लेने को कहा था, बिपाशा का लक अच्छा था जिसकी वजह से वो उस प्रतियोगिता में बिजेता भी बनी।

Bipasha Basu Biography in Hindi &#; संछिप्त परिचय

  • नाम &#; बिपाशा बासु
  • उपनाम &#; Bips, Bippy, Bipsy, Bonny
  • प्रोफेशन &#; अभिनेत्री और मॉडल
  • Height &#; Cm
  • Weight &#; 57 KG
  • जन्म &#; 7 जनवरी
  • जन्म अस्थान &#; नई दिल्ली, भारत
  • गृहनगर &#; कोलकाता, वेस्ट बंगाल
  • पहली डेब्यू फिल्म &#; Ajnabee ()
  • पति &

    Bipasha Basu Biography in Hindi | बिपाशा बसु जीवन परिचय

    उपनामबिप्स, बिप्पी, बिप्सी, और बोनी व्यवसायअभिनेत्री और मॉडलशारीरिक संरचनालम्बाई (लगभग)से० मी०-
    मी०-
    फीट इन्च- 5' 7"वजन/भार (लगभग)55 कि० ग्रा०फिगर (लगभग)आँखों का रंगभूराबालों का रंगभूराकरियरडेब्यूबॉलीवुड फिल्म: "अजनबी" ()
    अवार्ड्स • वर्ष की बॉलीवुड फिल्म "अजनबी" में उनकी भूमिका के लिए उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से "बेस्ट फीमेल डेब्यू पुरस्कार" से सम्मानित किया गया।

    • बिपाशा बासु को वर्ष की ब्लॉकबस्टर हॉरर फिल्म "राज" के लिए "बेस्ट फीमेल डेब्यू पुरस्कार" से नवाजा गया।व्यक्तिगत जीवनजन्मतिथि 7 जनवरी (रविवार)आयु ( के अनुसार)43 वर्ष जन्मस्थान नई दिल्ली, भारतराशि मकर (Capricorn)हस्ताक्षर राष्ट्रीयता भारतीयगृहनगर कोलकाता, पश्चिम बंगालस्कूल/विद्यालय • एपीजे हाई स्कूल, दिल्ली (पहली-चौथी कक्षा)
    • भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज, कोलकाताशैक्षिक योग्यताहाई स्कूलधर्म हिन्दू आहार मांसाहारी पता /बी, आशियाना एस्टेट, जॉन बैपिस्ट रोड, बांद्रा, मुंबईशौक/अभिरुचि नृत्य करना, पढ़ना, यात्रा करना, तैराकी करना, और योगा करनाविवाद • एक टेप जारी किया गया था जिसमें राजनेता अमर सिंह ए

    बिपाशा बासु का जीवन परिचय

    बिपाशा बासु का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, फिल्‍में, बच्‍चे, पति, आने वाली फिल्‍में (Bipasha Basu Biography in hindi, age, career, height, weight, children, husband, movies, Jeevan parichay, Upcoming Movies)

    लगभग 2 दशक पूर्व गोदरेज सिंथोल सुपरमॉडल कॉन्‍टेस्‍ट जीतकर अपने मॉडलिंग करियर की शुरूआत करने वाली बिपाशा को कौन नहीं जानता। अपने मॉडलिंग करियर में सफलता प्राप्‍त करने के बाद इन्‍होंने हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपने पैर जमाए, और केवल यहीं तक सीमित न रहकर उन्‍होंने तमिल, तेलुगु, बंगाली और इंग्‍लिश फिल्‍मों में भी एंट्री ली और अपार सफलता प्राप्‍त करीं।

    इन्‍होंने केवल इस क्षेत्र तक सीमित ना रहकर फिटनेस के क्षेत्र में भी अलग मुकाम हासिल किया और अपनी अलग छवि स्‍थापित की। बिपाशा के बारें में और भी अधिक जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

    असली नाम (Real Name)बिपाशा बासु सिंह ग्रोवर
    उपनाम (Nick Name)बिप्‍स, बिप्‍पी, बिप्‍सी, और बोनी
    व्‍यवसाय (Profession)अभिनेत्री और मॉडल
    जन्‍मतिथि (Date of Birth)7 जनवरी
    आयु (Bipasha Basu Age)43 वर्ष ( में)
    जन्‍म स्‍थान (Birth Place)नई दिल्‍ली, भारत
    राशि (Zodiac Sign)मकर
    राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
    गृहनगर (Home town)कोलकाता, पश्चिम बंगाल
    स्‍कूल (School)एपीजे

    Bipasha Basu /बिपासा बासु एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। वे बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होने सबसे ज़्यादा हॉरर फ़िल्मे की हैं इस कारण उन्हें हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता हैं। बिपाशा हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलगु और बंगला फिल्मों में भी सक्रीय हैं। वे कई अंतराष्ट्रीय फ़िल्मे भी की हैं।

    प्रारंभिक जीवन &#;  Early Life of Bipasha Basu

    बिपासा बासु का जन्म 7 जनवरी को नई दिल्ली में हुआ था। वे बंगाली हिंदू परिवार से सम्बंध रखती हैं उनकी एक बड़ी बहन जिसका नाम बिदिशा हैं और छोटी बहन का विजेता हैं। बिपसा बासु जबतक दिल्ली मे थी उन्होने अपीजे हाइ स्कूल से पढ़ाई कर रही थी। उसके बाद वो कोलकाता आ गई जहाँ पर उनकी आगे की पढाई कोलकाता के विधाननगर के स्कूल भवनस गंगाबुक्स कनोरिया विद्यामंदिर में ही हुई है। यहाँ पर बिपाशा बासु ने 5 से लेकर बारहवीं तक की पढाई की।

    शुरुवाती समय में बिपाशा बारहवीं की पढाई के लिए अपना नामांकन चिकित्सा विज्ञान में कराया था, लेकिन बाद में इसको बदलकर इस विषय को वाणिज्य कर लिया था। बिपाशा बासु अपने स्कूल की हेड गर्ल रही साथ ही किसी तरह का उनके साथ छेड़खानी होने पर सबक भी सीखा देती थी।

    मॉडलिंग करियर &#; Modeling Career of Bipasha Basu

    बिपासा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत साल में कोलकता से ही की थी। मॉडलिंग करियर के दौरान उनकी मुलाकात अर्


    Biographies you may also like

    Metro man sreedharan biography in hindi metro man sreedharan interview: भारत के मेट्रो मैन कहे जाने वाले ई श्रीधरन अब राजनीति में उतर गए हैं। उन्होंने देश की सत्ता पर काबिज Missing: biography.

    Gazze max asia argento biography Asia Argento lascia Max Gazzè: “Gli uomini non mi piacciono più” L’amore era nato sui social. E sui social finisce. Ecco il cinguettio (in inglese un po’ zoppicante) con cui .

    Davidoo biography of alberta Professor, Alberta School of Business - Department of Strategy, Entrepreneurship and Management.

    Donna van liere biography of christopher Donna VanLiere has 69 books on Goodreads with ratings. Donna VanLiere’s most popular book is The Christmas Shoes (Christmas Hope, #1).

    Samia serageldin biography of mahatma gandhi Biography of Mahatma Gandhi in English. Know about Facts, Life, Education, Principles, Struggle, Independence Movements, Role, his Followers, Awards, Assassination, Legacy and Current Missing: samia serageldin.

    Ideeli rivoluzionari che guevara biography Che Guevara (born June 14, , Rosario, Argentina—died October 9, , La Higuera, Bolivia) was a theoretician and tactician of guerrilla warfare, a prominent communist .